Click on the link given below to find out the solutions in Video/Text.
1. निम्नलिखित धातुओं को उस क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिसमें वे एक दूसरे को उनके लवणों के विलयनों में से प्रतिस्थापित करती हैं।
Al, Cu, Fe, Mg एवं Zn.
2. नीचे दिए गए मानक इलैक्ट्रोड विभवों के आधार पर धातुओं को उनकी बढ़ती हुई अपचायक क्षमता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
K+/K = –2.93V, Ag+/Ag = 0.80V, Hg2+/Hg = 0.79V
Mg2+/Mg = –2.37 V, Cr3+/Cr = – 0.74V
3. उस गैल्वैनी सेल को दर्शाइए जिसमें निम्नलिखित अभिक्रिया होती है–
Zn(s)+2Ag+(aq) →Zn2+(aq)+2Ag(s), अब बताइए–
(i) कौन-सा इलैक्ट्रोड ऋणात्मक आवेशित है?
(ii) सेल में विद्युत-धारा के वाहक कौन से हैं?
(iii) प्रत्येक इलैक्ट्रोड पर होने वाली अभिक्रिया क्या है?
4. निम्नलिखित अभिक्रियाओं वाले गैल्वैनी सेल का मानक सेल-विभव परिकलित कीजिए।
(i) 2Cr(s) + 3Cd2+(aq) → 2Cr3+(aq) + 3Cd
(ii) Fe2+(aq) + Ag+(aq) → Fe3+(aq) + Ag(s)
उपरोक्त अभिक्रियाओं के लिए ∆rGθ एवं साम्य स्थिरांकों की भी गणना कीजिए।
12. निम्नलिखित के अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी?
(i) 1 मोल Al3+ को Al में
(ii) 1 मोल Cu2+ को Cu में
(iii) 1 मोल MnO4– को Mn2+ में
13. निम्नलिखित को प्राप्त करने में कितने फैराडे विद्युत की आवश्यकता होगी?
(i) गलित CaCl2 से 20.0 g Ca
(ii) गलित Al2O3 से 40.0 g Al
14. निम्नलिखित को अॉक्सीकृत करने के लिए कितने कूलॉम विद्युत आवश्यक है?
(i) 1 मोल H2O को O2 में।
(ii) 1 मोल FeO को Fe2O3 में।
15. Ni(NO3)2 के एक विलयन का प्लैटिनम इलैक्ट्रोडों के बीच 5 एेम्पियर की धारा प्रवाहित करते हुए 20 मिनट तक विद्युत अपघटन किया गया। Ni की कितनी मात्रा कैथोड पर निक्षेपित होगी?
17. तालिका 3.1 में दिए गए मानक इलैक्ट्रोड विभवों की सहायता से अनुमान लगाइए कि क्या निम्नलिखित अभिकर्मकों के बीच अभिक्रिया संभव है?
(i) Fe3+(aq) और I–(aq)
(ii) Ag+ (aq) और Cu(s)
(iii) Fe3+ (aq) और Br–(aq)
(iv) Ag(s) और Fe3+(aq)
(v) Br2 (aq) और Fe2+(aq).
18. निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए वैद्युतअपघटन से प्राप्त उत्पाद बताइए।
(i) सिल्वर इलैक्ट्रोडों के साथ AgNO3 का जलीय विलयन
(ii) प्लैटिनम इलैक्ट्रोडों के साथ AgNO3 का जलीय विलयन
(iii) प्लैटिनम इलैक्ट्रोडों के साथ H2SO4 का तनु विलयन
(iv) प्लैटिनम इलैक्ट्रोडों के साथ CuCl2 का जलीय विलयन