Click on the link given below to find out the solutions in Video/Text.
1. निम्नलिखित हैलाइडों के नाम आईयूपीएसी (IUPAC) पद्धति से लिखिए तथा उनका वर्गीकरण, ऐल्किल ऐलिलिक, बेन्जिलिक (प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक) वाइनिल अथवा ऐरिल हैलाइड के रूप में कीजिए-
4 निम्नलिखित में से किसका द्विध्रुव आघूर्ण सर्वाधिक होगा?
(i) CH2Cl2 (ii) CHCl3 (iii) CCl4
5. एक हाइड्रोकार्बन C5H10 अंधेरे में क्लोरीन के साथ अभिक्रिया नहीं करता परन्तु सूर्य के तीव्र प्रकाश में केवल एक मोनोक्लोरो यौगिक C5H9 CI देता है। हाइड्रोकार्बन की संरचना क्या है?
6. C4H9 Br सूत्र वाले यौगिक के सभी समावयवी लिखिए।
7. निम्नलिखित से 1-आयडोब्यूटेन प्राप्त करने की समीकरण दीजिए।
8. उभदंती नाभिकरागी क्या होते हैं? एक उदाहरण की सहायता से समझाइए।
9. निम्नलिखित प्रत्येक युगलों में से कौन सा यौगिक OH- के साथ SN2अभिक्रिया में अधिक तीव्रता से अभिक्रिया करेगा?
(1.) CH3 Brअथवा CH3 I
(2.) (CH3)3CCI अथवा CH3CI
10. निम्नलिखित हैलाइडों के एथेनॉल में सोडियम हाइड्रॉसाइड द्वारा विहाइड्रोहैलोजनन के फलस्वरुप बनने वाली सभी ऐल्कीनो की संरचना लिखिए। इसमें से मुख्य ऐल्कीन कौन सी होगी?
(1.) 1-ब्रोमो-1-मेथिलसाइक्लोहेक्सेन
(2.) 2-क्लोरो-2-मेथिलब्यूटेन
(3.) 2,2,3-ट्राइमेथिल-3-ब्रोमोपेन्टेन
11. निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे?
(1.)एथेनॉल से ब्यूट-1-आइन (2.) एथीन से ब्रोमोएथेन
(3.) प्रोपीन से 1-नाइट्रोप्रोपीन (4.) टॉलूईन से बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(5.) प्रोपीन से प्रोपाइन (6.) एथेनॉल से एथिल फ्रलुओरोइड
(7.) ब्रोमोमेथेन से प्रोपेनोन (8.) ब्यूट-1-ईन से ब्यूट-2-ईन
(9.) 1-क्लोरोब्यूटेन से द-ऑक्टेन (10.) बेन्जीन से बाइफे़निल
12. समझाइए क्यों-
(1.) क्लोरोबेन्जीन का द्विध्रुव आघूर्ण साइक्लोहेक्सिल क्लोराइड की तुलना में कम होता है?
(2.) ऐल्किल हैलाइड ध्रुवीय होते हुए भी जल में अमिश्रणीय हैं?
(3.) ग्रीन्यार अभिकर्मक का विरचन निर्जलीय अवस्थाओं में करना चाहिए?
13. फ्रेओन-12, DDT, कार्बनटेट्राक्लोराइड तथा आयडोफार्म के उपयोग दीजिए।
14. निम्नलिखित प्रत्येक अभिक्रिया में बनने वाले मुख्य कार्बनिक उत्पाद की संरचना लिखिए-
(1.) CH3CH2CH2CI + NaI ( ऐसीटॉन + ऊष्मा ) →
(2.) (CH3)3 CBr + KOH ( एथेनॉल + ऊष्मा ) →
(3.) CH3CH (Br) CH2CH3 + NaOH ( जल )→
(4.) CH3CH2Br + KCN ( जलीय + एथेनॉल ) →
(5.) C6H5ONa + C2H5CI →
(6.) CH3CH2CH2OH + SOCI2 →
(7.) CH3CH2CH = CH2 +HBr ( परऑक्साइड़ ) →
(8.) CH3CH = C(CH3)2 + HBr →
15. निम्नलिखित अभिक्रिया की क्रियाविधि लिखिए-
n-BuBr + KCN EtOH-H2O nBuCN
16. SN2 प्रतिस्थापन के प्रति अभिक्रियाशीलता के आधार पर इन यौगिकों के समूहों को क्रमबद्ध कीजिए।
17. C6H5CH2Cl तथा C6H5CHClC6H5 में से कौन सा यौगिक जलीय KOH से शीघ्रता से जलअपघटित होगा?
18. O-तथा-M- समावयवियों की तुलना में P-डाक्लोरोबेन्जीन का गलनांक उच्च होता है, विवेचना कीजिए।
19. निम्नलिखित परिवर्तन कैसे संपन्न किए जा सकते हैं?
(1) प्रोपीन से प्रोपेन-1-ऑल (2) एथेनॉल से ब्यूट-1-आइन
(3) 1-ब्रोमोप्रोपेन से 2-ब्रोमोप्रोपेन (4) टॉलूईन से बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(5) बेन्जीन से 4-ब्रोमोनाइट्रोबेन्जीन
(6) बेन्जिल ऐल्कोहॉल से 2-फेनिल एथेनॉइक अम्ल
(7) एथेनॉल से प्रोपेन नाइट्राइल (8) ऐनिलीन से क्लोरोबेन्जीन
(9) 2-क्लोरोब्यूटेन से 3, 4-डाइमेथिलहेक्सेन
(10) 2-मेथिल-1-प्रोपीन से 2-क्लोरो-2-मेथिलप्रोपेन
(11) एथिल क्लोराइड से प्रोपेनॉइक अम्ल
(12) ब्यूट-1-ईन से द-ब्यूटिल आयोडाइड (13) 2-क्लोरोप्रोपेन से 1- प्रोपेनॉल
(14) आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल से आयडोफार्म
(15) क्लोरोबेन्जीन से च-नाइट्रोप़फ़ीनॉल
(16) 2-ब्रोमोप्रोपेन से 1-ब्रोमोप्रोपेन (17) क्लोरोएथेन से ब्यूटेन
(18) बेन्जीन से बाइफे़निल
(19) तृतीयक-ब्यूटिल ब्रोमाइड से आइसो-ब्यूटिल ब्रोमाइड
(20) ऐनिलीन से फे़निलआइसोसायनाइड
20. ऐल्किल क्लोराइड की जलीय KOH से अभिक्रिया द्वारा ऐल्कोहॉल बनती है लेकिन ऐल्कोहॉलिक KOH की उपस्थिति में ऐल्कीन मुख्य उत्पाद के रूप में प्राप्त होती है। समझाइए।
21. प्राथमिक ऐल्किल हैलाइड C4H9Br (क), ऐल्कोहॉलिक KOH में अभिक्रिया द्वारा यौगिक (ख) देता है। यौगिक ‘ख’ HBr के साथ अभिक्रिया से यौगिक ‘ग’ देता है जो कि यौगिक ‘क’ का समावयवी है। जब यौगिक ‘क’ की अभिक्रिया सोडियम धातु से होती है तो यौगिक ‘घ’ C8H18 बनता है, जो कि ब्यूटिल ब्रोमाइड की सोडियम से अभिक्रिया द्वारा बने उत्पाद से भिन्न है। यौगिक ‘क’ का संरचना सूत्र दीजिए तथा सभी अभिक्रियाओं की समीकरण दीजिए।
22. तब क्या होता है जब-
(1.) n-ब्यूटिल क्लोराइड को ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिकृत किया जाता है?
(2.) शुष्क ईथर की उपस्थिति में ब्रोमोबेन्जीन की अभिक्रिया मैग्नीशियम से होती है?
(3.) क्लोरोबेन्जीन का जलअपघटन किया जाता है?
(4.) एथिल क्लोराइड की अभिक्रिया जलीय KOH से होती है?
(5.) शुष्क ईथर की उपस्थिति में मेथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम से होती है?